भीख मांगने वाले बच्चों ने मिस इंडिया को दौड़ाया

चंडीगढ : मिस इंडिया नवनीत कौर ढिल्लन यहां जब एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी तो उन्हें अजीब स्थिति से दो चार होना पड़ा. हुआ यूं कि बगल में भीख मांगने वाले कुछ बच्चों ने उनका पीछा करना शुरु कर दिया. यह घटना कल तब हुई जब ढिल्लन एक शोरुम में शू कलेक्शन का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 5:36 PM

चंडीगढ : मिस इंडिया नवनीत कौर ढिल्लन यहां जब एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी तो उन्हें अजीब स्थिति से दो चार होना पड़ा. हुआ यूं कि बगल में भीख मांगने वाले कुछ बच्चों ने उनका पीछा करना शुरु कर दिया.

यह घटना कल तब हुई जब ढिल्लन एक शोरुम में शू कलेक्शन का शुभारंभ करने के लिए बाजार आयी हुई थी. काले तेंदुआ की खाल जैसे प्रिंट के जालीदार कपड़े पहने जैसे ही मिस इंडिया कार से निकलकर शोरुम की ओर जाने लगी तो भीख मांगने वाले कुछ बच्चे उनके पीछे-पीछे आने लगे.

उसमें से एक बच्चे ने ब्यूटी क्वीन के कपड़े खींचकर उन्हें रोकने की भी कोशिश की लेकिन ढिल्लन तेजी से दौड़ते हुए शोरुम की ओर चली गयी. शोरुम के सुरक्षा गार्ड की जब नजर पड़ी तो आकर उन्होंने उन बच्चों को वहां से हटाया.

Next Article

Exit mobile version