शाहरुख ने शो पर ”शोमैन” को दी श्रद्धांजलि

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के नये शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाना कौन’ के सेट पर शाहरुख ने बीते दिनों के महान कलाकार और फिल्‍म निर्माता राजकपूर को श्रद्धांजलि दी. सालों पहले शोमैन राजकपूर ने अपनी फिल्‍म ‘मेरा नाम जोकर’ में कहा था ‘द शो मस्‍ट गो ऑन’.शाहरुख ने शो पर उनके इस डायलोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 11:30 AM
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के नये शो ‘इंडिया पूछेगा सबसे शाना कौन’ के सेट पर शाहरुख ने बीते दिनों के महान कलाकार और फिल्‍म निर्माता राजकपूर को श्रद्धांजलि दी. सालों पहले शोमैन राजकपूर ने अपनी फिल्‍म ‘मेरा नाम जोकर’ में कहा था ‘द शो मस्‍ट गो ऑन’.शाहरुख ने शो पर उनके इस डायलोग को याद किया.
दरअसल शाहरुख के शो पर दिल्‍ली का प्रतिभागी जोकर के भेष में पहुंचा. उसने जोकर वाला बड़ा सा नाक भी लगा रखा था. उस प्रतिभागी को देखकर किंग खान को बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की याद आ गयी. 1970 में आयी फिल्‍म ‘मेरा नाम जोकर’ में राज कपूर ने जोकर की भूमिका में ऐसा ही नाक लगाकार था और लोग को जिंदगी की सच्‍चाई बतायी. चाहे दु:ख हो या सुख शो हमेशा चलते रहना चाहिए.
बाद में 1949 में आयी फिल्‍म बरसात, आवारा (1949), श्री420 (1955) और 1956 में आयी फिल्म चोरी चोरी से उन्‍हें सफलता मिली.
राज कपूर ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में आरके स्‍टूडियो की शुरुआत की थी. जिसमें 1948 में पहली फिल्‍म ‘आग’ का निर्माण किया गया. खास बात यह है कि शाहरुख को यह शो आरके स्‍टूडियो में ही शूट किया गया.

Next Article

Exit mobile version