बॉलीवुड स्टार गोविंदा के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर से बॉलीवुड का राजू पर्दे पर नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार गोविंदा एक्टिंग करते हुए नहीं बल्कि एक रियलिटी शो को जज करते दिखने वाले हैं.
करीब 14 सालों तक टीवी से दूर रहे गोविंदा ने अब फिर से उसी जोश के साथ काम करने का मन बना लिया है. इससे पहले साल 2001 में गोविंदा ने एक रिलिटी शो ‘जीतो छप्पड़ फाड़ के’ होस्ट किया था.
उसके बाद से उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी. गोविंदा जीटी वी पर प्रसारित होने वाले शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’ को जज करेंगे. इस शो में उनके साथ कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी होंगे.
शो के बारे में बताते हुए गोविंदा ने कहा कि ‘यह शो मम्मी लोगों को शो है. जो किसी भी परिवार की नींव होती हैं. उनके साथ आगाज करके अच्छा लगेगा.’
छोटे पर्दे पर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत के बारे मेंउन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से मैं बहुत चूजी हो गया था. बहुत सोंच समझकर काम करता था. लेकिन अब जो भी काम आएगा मैं उसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करुंगा.