”ये है मोहब्‍ब‍तें” की ईशिता ने तोड़ा पार्टनर शरद संग रिश्‍ता

टीवी सीरीयल ‘ये है मो‍हब्‍बतें’ की ईशिता यानी दिव्‍यांका त्रिपाठी और उनके पार्टनर शरद मल्‍होत्रा ने आखिरकार 7 सालों बाद अपने इस रिश्‍ते को खत्‍म कर दिया. इस खबर को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थी कोई इसे सच मान रहा था तो कोई इसे महज एक अफवाह. वहीं अब खबरें आ रही है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 12:39 PM

टीवी सीरीयल ‘ये है मो‍हब्‍बतें’ की ईशिता यानी दिव्‍यांका त्रिपाठी और उनके पार्टनर शरद मल्‍होत्रा ने आखिरकार 7 सालों बाद अपने इस रिश्‍ते को खत्‍म कर दिया. इस खबर को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थी कोई इसे सच मान रहा था तो कोई इसे महज एक अफवाह. वहीं अब खबरें आ रही है कि दोनों के रिश्‍ते में दरार आ चुकी है. दोनों ने टीवी सीरीयल ‘बनूं मैं तेरी दुल्‍हन’ में साथ नजर आये थे.

आपको बता दें दोनों वर्ष 2006 से एक-दूसरे के करीब थे. दोनों ने पिछले साल ही अपने रिश्‍ते को कबूला था और दोनों की शादी की अटकलें भी लगाई जा रही थी. दिव्यांका और शरद ने खबर की पुष्टि करते हुए एक जॉइंड स्टेटमेंट जारी किया है. इस बयान में लिखा है, ‘इस रिश्ते को खत्म करना हमारा आपसी फैसला है. हमारा सफर बहुत खूबसूरत रहा और वो खूबसूरत यादें हमें सौहार्द के साथ अलग होने में मदद कर रही हैं.’

इस बयान में आगे लिखा है कि,’ हालांकि ये मायूस करनेवाला है वहीं अटकलें सिर्फ दर्द को बढ़ा रही हैं. हम अनुरोध करते हैं कि मीडिया इसका ख्याल रखे. हमारी तरफ से ये आखिरी बयान है और हम इसके बारे में और किसी भी तरह से कोई बात नहीं करना चाहते. हमारे रिलेशन में क्‍या प्रॉब्‍लम थी इा बारे में भी हम कोई बात नहीं करेंगे. हमें लगा था कि ये खत्म नहीं होगा.’

दिव्‍यांका फिलहाल सीरियल’ये है मोहब्‍बतें’ से दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. वहीं शरद अपनी वह पहचान नहीं बना पाये है. दोनों की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी को दर्शकों को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वहीं खबरों के अनुसार दिव्‍यांका शादी करने के लिए तैयार थी लेकिन शरद फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं थे. दोनों के बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हुआ था.

ये दोनों के फैंस के लिए अच्‍छी खबर नहीं है. इस बारे में कोई भी इंटरव्‍यू या बातचीत करने से दोनों ने साफ इनकार कर दिया है. वहीं दर्शकों को अभी भी उम्‍मीद है कि दोनों सबकुछ भूलाकर फिर एक साथ नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version