फिल्मी सितारों ने देशवासियों से कहा – हैप्पी होली
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित फिल्मी सितारों ने अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर होली की मुबारकबाद दी है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘‘होली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं, स्नेह, आदर.’’ लता मंगेशकर ने ट्वीट किया ‘‘नमस्कार, मैं आप सभी को होली की शुभकामना देती हूं. मुङो उम्मीद है कि आपके […]
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित फिल्मी सितारों ने अपने प्रशंसकों को ट्विटर पर होली की मुबारकबाद दी है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘‘होली की अनेक-अनेक शुभकामनाएं, स्नेह, आदर.’’ लता मंगेशकर ने ट्वीट किया ‘‘नमस्कार, मैं आप सभी को होली की शुभकामना देती हूं. मुङो उम्मीद है कि आपके सभी दुख, उदासी और चिंताएं आपके जीवन से चली जाएंगी और आपके जीवन में खुशी का रंग भर जाएगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आपकी सभी मुरादें पूरी हो.’’ अपने आने वाले अमेरिकी टीवी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ की तैयारी के लिए इन दिनों अमेरिका गयी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा ,‘‘ होली के बारे में कुछ शुद्ध घी की गुङिाया की खुशबू रंगोली , पिचकारियां, रंग. अपने घर की शहर की याद आ रही है.
अभिनेता बोमन ईरानी ने ट्वीट किया है कि आप सभी को होली की शुभकामना. अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपने प्रशंसकों से इस होली में पानी बचाने की अपील की है और कहा है, ‘‘होली का त्यौहार प्यार और बुराई पर अच्छाई की जीत है, कुछ लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है, इसलिए जल बचाएं और गुलाल से होली खेलें.’’ फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा ‘‘होली आ रही है. मैं भारत के सभी त्यौहारों से प्यार करती हूं. हम भारतीयों को जीवन के शोक में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.. जीवन का आनंद लें और जश्न मनाएं.’’