मिस यूनिवर्स स्पर्धा में प्रस्तोता नहीं बनेंगे एंडी कोहेन
टीवी जगत की जानीमानी हस्ती एंडी कोहेन का कहना है कि वह मिस यूनिवर्स स्पर्धा में प्रस्तोता की भूमिका नहीं निभाना चाहते.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 45 वर्षीय एंडी यह मान चुके हैं कि वह समलैंगिक हैं. उन्होंने पिछले दो साल लगातार इस स्पर्धा के लिए प्रस्तोता की भूमिका निभाई.पर उनका कहना है कि […]
टीवी जगत की जानीमानी हस्ती एंडी कोहेन का कहना है कि वह मिस यूनिवर्स स्पर्धा में प्रस्तोता की भूमिका नहीं निभाना चाहते.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 45 वर्षीय एंडी यह मान चुके हैं कि वह समलैंगिक हैं. उन्होंने पिछले दो साल लगातार इस स्पर्धा के लिए प्रस्तोता की भूमिका निभाई.पर उनका कहना है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
मिस यूनिवर्स स्पर्धा रुस में होनी है. एंडी का कहना है ‘रुस में वहां रहने वाले समलैंगिकों के लिए सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है क्योंकि वहां की नीतियां भेदभावपूर्ण हैं.उन्होंने कहा ‘वहां के कानून के अनुसार, जिस पर भी समलैंगिक होने का संदेह होता है, उसे तत्काल गिरफ्तार किया जा सकता है. ऐसे में मुङो समलैंगिक के तौर पर रुस जाना उचित नहीं लगता.