14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 Years of Aag Se Khelenge शूटिंग पूरी होते ही दुनिया से चले बसे फिल्म डायरेक्टर, जानें इस फिल्म के और भी अनसुने राज

क्या आपको पता है, फिल्म आग से खेलेंगे के डायरेक्टर शूटिंग खत्म करके अचानक चल बसे, भास्कर शेट्टी की अचानक मौत से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा. वह एक होनहार डायरेक्टर थे, आइए जानते हैं इस फिल्म के कुछ अनसुने और मजेदार फैक्ट्स.

फिल्म का नाम और रिलीज डेट

35 Years of Aag Se Khelenge: 15 सितंबर 1989 को आग से खेलेंगे नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें अनिल कपूर, जितेंद्र, मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी और किमी काटकर जैसे बड़े सितारे थे. अब इस फिल्म के 35 साल पूरे हो चुके हैं! क्या आपको पता है इस फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे मजेदार और चौंकाने वाले फैक्ट्स, जो शायद आप नहीं जानते होंगे?

डायरेक्टर का एक्सीडेंट के बाद निधन

इस फिल्म के डायरेक्टर भास्कर शेट्टी का अचानक एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था. उन्होंने शूटिंग पूरी की और वापस घर जा रहे थे, तभी उनकी कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी. शुरुआत में तो उन्हें कोई चोट नहीं लगी, लेकिन घर पहुंचते ही उनकी पसलियां टूटकर फेफड़ों में घुस गईं और उनकी जान चली गई. ये खबर इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका था.

अनिल कपूर और जितेंद्र के बीच हुआ था तगड़ा झगड़ा

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर और प्रोड्यूसर परवेश सिप्पी के बीच झगड़ा हो गया था. अनिल कपूर ने तेजाब और राम लखन की जबरदस्त हिट के बाद अपने लिए ज्यादा गाने और सीन की डिमांड कर दी थी. लेकिन प्रोड्यूसर ने उनकी ये डिमांड ठुकरा दी, जिससे अनिल कपूर ने फिल्म की डेट्स देने में आनाकानी करनी शुरू कर दी.

35 Years Of Aag Se Khelenge
35 years of aag se khelenge

अर्शद वारसी और साजिद खान की धमाकेदार एंट्री

क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के एक गाने हेल्प मी में अर्शद वारसी और साजिद खान बैकग्राउंड डांसर थे? ये दोनों उस समय इंडस्ट्री में नए थे और किमी काटकर के साथ बैकग्राउंड में डांस करते नजर आए थे.

किमी काटकर ने मारी बाजी, अमिता नागिया हुईं बाहर

इस फिल्म में किमी काटकर को लीड एक्ट्रेस का रोल मिला था. पहले ये रोल अमिता नागिया को दिया गया था, लेकिन डायरेक्टर को कोई बड़ी हीरोइन चाहिए थी, इसलिए अमिता को रिप्लेस कर दिया गया और किमी को साइन किया गया.

भास्कर शेट्टी: छोटे लेकिन धमाकेदार करियर के बाद हुआ अचानक अंत

भास्कर शेट्टी ने अपने छोटे करियर में सिर्फ दो ही फिल्में बनाई थीं, लेकिन उनकी फिल्मों में दमदार डायरेक्शन था. आग से खेलेंगे से पहले उन्होंने 1986 में एक और सिकंदर का डायरेक्शन किया था. लेकिन उनकी अचानक मौत ने इंडस्ट्री में एक उभरते हुए डायरेक्टर का सफर बीच में ही रोक दिया.

Also read:35 Years Of Chandni: श्रीदेवी से पहले रेखा को ऑफर हुई थी फिल्म, जाने फिल्म से जुड़े अनसुने किसे

Also read:27 years of pardes: 60 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चली थीं यें ब्लॉकबस्टर फिल्म

Also read:30 years of Hum Aapke Hain Koun: अनुपम खेर ने फेस स्ट्रोक के बाद भी शूट किया था फिल्म का ये अहम सीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें