35 Years of Sikka: जब शूटिंग के दौरान जीप के ब्रेक हो गए फेल, जानिए फिर क्या हुआ, फिल्म सिक्का के अनसुने किस्से

सिक्का फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा होते-होते बच गया था, जब जीप के ब्रेक फेल हो गए थे. जैकी श्रॉफ ने सूझबूझ दिखाते हुए डिंपल कपाड़िया को बचा लिया.जानिए फिल्म से जुड़े और भी किस्से.

By Sahil Sharma | September 22, 2024 7:26 PM

35 Years of Sikka: बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो पर्दे के पीछे रह जाती हैं, लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं जो फिल्म के साथ ही यादगार बन जाते हैं. 22 सितंबर 1989 को रिलीज हुई फिल्म सिक्का से जुड़ा एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा है, जब शूटिंग के दौरान एक हादसा होते-होते बच गया. फिल्म में धर्मेंद्र, जैकी श्रॉफ, डिंपल कपाड़िया, और मौसमी चटर्जी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

जब जीप के ब्रेक फेल हो गए

फिल्म ‘सिक्का’ की शूटिंग के दौरान एक सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें जैकी श्रॉफ और डिंपल कपाड़िया जीप में थे. अचानक जीप के ब्रेक फेल हो गए और सिचुएशन खतरनाक हो गई. लेकिन जैकी श्रॉफ ने तत्काल सूझबूझ दिखाई और तेजी से डिंपल को जीप से बाहर धकेल दिया, फिर खुद भी जीप से कूद गए.उनकी इस समझदारी ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया.

धर्मेंद्र और डिंपल की जोड़ी को लेकर संदेह

हालांकि फिल्म लगभग 1988 में ही पूरी हो गई थी, लेकिन इसे रिलीज करने में देरी हुई. उस समय धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी पहले से कई रोमांटिक फिल्मों में नजर आ चुकी थी, जैसे बटवारा और सिक्का में धर्मेंद्र का डिंपल के बड़े भाई का किरदार लोगों को अजीब लग सकता था. इसी वजह से कई डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म को लेने से झिझक रहे थे.

35 years of sikka

इलान-ए-जंग की सफलता से बदली किस्मत

फिल्म इलान-ए-जंग की सफलता के बाद धर्मेंद्र एक बार फिर से दर्शकों के बीच हिट हो गए और सिक्का को भी डिस्ट्रीब्यूटर्स मिल गए. धर्मेंद्र की बढ़ती लोकप्रियता के चलते फिल्म की किस्मत खुल गई और इसे आखिरकार 1989 में रिलीज किया गया.

धर्मेंद्र और जैकी श्रॉफ की दूसरी फिल्म

सिक्का धर्मेंद्र और जैकी श्रॉफ की दूसरी फिल्म थी. इससे पहले दोनों ने 1987 में आई फिल्म मर्द की जुबान में साथ काम किया था. इसके बाद वे रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ में 1996 में एक बार फिर साथ नजर आए.

जयाप्रदा का फिल्म से जुड़ा विवाद

फिल्म की कास्टिंग के दौरान एक और विवाद हुआ, जब अभिनेत्री जयाप्रदा फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं. फिल्म के निर्माता श्रीकांत नाहटा, जो उस समय जयाप्रदा के बॉयफ्रेंड थे, ने उन्हें साइन नहीं किया क्योंकि श्रीकांत की पत्नी ने साफ तौर पर कहा था कि वह अब उनके साथ काम नहीं करेंगे. इससे जयाप्रदा काफी नाराज हुईं, लेकिन वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं.

फिल्म की कहानी और सफलता

फिल्म की कहानी दो अमीर दोस्तों विजय और प्रणलाल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी दोस्ती को रिश्ते में बदलने का फैसला करते हैं. लेकिन जब विजय को पता चलता है कि प्रणलाल का कारोबार इलीगल है, तो वह शादी तोड़ देता है, और इसके बाद प्रणलाल बदला लेने के लिए विजय और उसकी बहन शोभा को परेशान करता है. फिल्म की कहानी के बावजूद, सिक्का बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और इसे फ्लॉप घोषित कर दिया गया.

Also read:बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसने पूरी इंडस्ट्री को डुबो दिया

Also read:जब संजय दत्त की ना ने बना दिया आदित्य पंचोली का करियर, फिल्म के गाने आज भी है हिट

Also read:बॉलीवुड के पिटारे से निकली इस क्लासिक कॉमेडी फिल्म का आज भी नहीं हैं कोई मुकाबला

Next Article

Exit mobile version