कलर्स पर दो शो होगा बंद
मुंबई: कलर्स चैनल पर लोकप्रिय कार्यक्रम ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’ और ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’ सीजन 2 का प्रदर्शन बंद होने वाला है. इसकी जगह रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ का प्रसारण होगा.इन कार्यक्रमों का रात में 9-10 बजे के बीच प्रसारण होता है और अब इस समय ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन की […]
मुंबई: कलर्स चैनल पर लोकप्रिय कार्यक्रम ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’ और ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’ सीजन 2 का प्रदर्शन बंद होने वाला है. इसकी जगह रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ का प्रसारण होगा.इन कार्यक्रमों का रात में 9-10 बजे के बीच प्रसारण होता है और अब इस समय ‘बिग बॉस’ के सातवें सीजन की शुरुआत होगी. कलर्स पर इसका प्रसारण 15 सितंबर से शुरु होगा. कलर्स वीकडे प्रोग्रामिंग हेड प्रशांत भट्ट ने एक बयान में कहा, ‘‘बिग बॉस सीजन 7 का रात में 9 से 10 बजे के बीच प्रसारण होगा जहां ‘संस्कार’ और ‘न बोले तुम..’का प्रसारण होता है. अब इसका अंत होगा. दोनों कार्यक्रमों ने अच्छा किया और दर्शकों के बीच इसे काफी लोकप्रियता मिली.’’