15 सितंबर से बिग बॉस 7 का आगाज
रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7′ कलर्स चैनल पर इस बार 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी इस सीजन को दबंग स्टार सलमान खान होस्ट करने जा रहे है. सुपरस्टार सलमान खान इस बार भी कलर्स चैनल के इस शो के होस्ट होंगे. ‘बिग बॉस 7’ को प्राइमटाइम स्लॉट रात […]
रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 7′ कलर्स चैनल पर इस बार 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी इस सीजन को दबंग स्टार सलमान खान होस्ट करने जा रहे है.
सुपरस्टार सलमान खान इस बार भी कलर्स चैनल के इस शो के होस्ट होंगे. ‘बिग बॉस 7’ को प्राइमटाइम स्लॉट रात 9 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा. इस बीच शोकेस हो रहे चैनल के दो शो- ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’ और ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’ इस रिऐलिटी शो को समय देंगे.कलर्स के वीकडे प्रोग्रामिंग हेड, प्रशांत भट्ट ने बताया, ‘दोनों ही शोज ने अच्छा काम किया है और ऑडियंस के बीच खासे पॉप्युलर रहे हैं. हालांकि, हम फ्रेश कॉन्टेंट को जगह देने के लिए दोनों ही शोज के साथ लॉजिकल समाधान निकालेंगे.’