23 सितंबर 1980 को रिलीज हुई थी यह फिल्म, जानिए क्या था खास
36 Years Of Woh Phir Aayegi: फिल्म वो फिर आएगी 23 सितंबर 1980 को रिलीज हुई थी और इसे उस वक्त इतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे अंडररेटेड मतलब जिसके बारे में लोगों ने ज्यादा बात नहीं की हॉरर फिल्मों में गिनी जाती है. इसे डायरेक्ट किया था बी.आर. इशारा ने और लीड रोल में थे सुपरस्टार राजेश खन्ना और फराह नाज. यह फिल्म 1978 में बनी मलयालम फिल्म लीसा का रीमेक थी.
फिल्म वो फिर आयेगी की कहानी क्या थी?
फिल्म की कहानी बहुत ही दिलचस्प थी. इसमें एक गांव की सीधी-सादी लड़की आरती थी, जिसकी शादी राजू से होती है. दोनों एकदम खुश होते हैं, लेकिन फिर अचानक आरती के साथ अजीब-अजीब चीज़ें होने लगती हैं. वह शहर में एक जॉब के लिए जाती है और जिस होटल में रुकती है, उसका रूम नंबर होता है 13. बस यहीं से डरावनी चीजें शुरू हो जाती हैं.
कौन थी आशा?
आरती के कमरे में पहले एक लड़की रहती थी, जिसका नाम था आशा. आशा ने किसी ट्रैजेडी की वजह से वहां सुसाइड कर लिया था और अब उसकी आत्मा (स्पिरिट) आरती के शरीर में आ जाती है. फिर क्या? जो सीधी-सादी आरती थी, वो एकदम बदल जाती है और वही करने लगती है जो आशा करती थी. अब आशा की आत्मा उन लोगों से बदला लेना चाहती है जिन्होंने उसे मारा था.
राजू की कोशिश
आरती के पति राजू की कहानी भी इसमें बहुत अहम है. वो हर मुमकिन कोशिश करता है कि वो अपनी बीवी को उस बुरी आत्मा से बचा सके, लेकिन आशा की आत्मा आरती के शरीर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होती. उसे भी अपना प्यार चाहिए था.
म्यूजिकल लव स्टोरी का हॉरर ट्विस्ट
इस फिल्म में लव स्टोरी भी थी, लेकिन जब इसमें आत्माओं और बदले का ट्विस्ट आता है, तो यह हॉरर फिल्म बन जाती है. फिल्म में म्यूजिक भी अच्छा था, जिसने इस लव स्टोरी को और खास बना दिया.
फिल्म का रिस्पॉन्स
फिल्म वो फिर आएगी ने शुरुआत में ज्यादा हिट नहीं किया था, लेकिन बाद में लोगों को यह हॉरर स्टोरी पसंद आई. 1988 में इस फिल्म को सिल्वर जुबली हिट माना गया, जो दिखाता है कि टाइम के साथ इसे लोगों ने समझा और एप्रिशिएट किया.