OMG..दीपिका भी थीं डिप्रेसन की शिकार!

बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सामने आयी हैं. दीपिका 21 मार्च को ‘लिव लव लॉफ फाउंडेशन’ नामक एक मेंटल हेल्‍थ संस्‍था को लॉन्‍च करने जा रही हैं. दीपिका ने पिछले साल अपने बारे में डिप्रेशन की बात करके लोगों को चौंका दिया था. वे भी डिप्रेसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 4:03 PM
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए सामने आयी हैं. दीपिका 21 मार्च को ‘लिव लव लॉफ फाउंडेशन’ नामक एक मेंटल हेल्‍थ संस्‍था को लॉन्‍च करने जा रही हैं.
दीपिका ने पिछले साल अपने बारे में डिप्रेशन की बात करके लोगों को चौंका दिया था. वे भी डिप्रेसन की शिकार हो गयी थीं. पिछले साल 21 मार्च से ही उन्‍होंने डिप्रेशन की दवा लेना शुरू किया था. इस संस्‍था की शुरूआत के लिए दीपिका फिलहाल संबंधित डॉक्टरों और मनोचिकित्‍सकों से संपर्क में हैं.
इस संस्‍था से जुड़ने के लिए दीपिका ने बीते साल के अंतिम में ही इच्‍छा जतायी थी. उन्होंने ट्विटर के माध्‍यम दीपिका का मानना है कि अब भी भारत में मेंटल हेल्‍थ को लेकर जागरुकता की कमी है. इस संस्‍था के द्वारा दीपि‍का हर उस इंसान की मदद करना चाहती हैं जो डिप्रेसन से जूझ रहे हैं.
कई सितारे हुए डिप्रेसन के शिकार:
बॉलीवुड में कई सितारे डिप्रेसन के शिकार हुए हैं. इसके वजह से उन्‍हें जान भी देनी पड़ी है. मीना कुमारी, परवीन बॉबी, गुरुदत्‍त जैसे कई फिल्‍मी कलाकार डिप्रेसन के शिकार हुए.

Next Article

Exit mobile version