”नच बलिये-7” से वापसी करेंगे हुसैन और टीना
चर्चित टेलीविजन नृत्य रियलिटी शो ‘नच बलिये’ के नये सीजन में टेलीविजन कलाकार हुसैन कुवाजेरवाला और उनकी पत्नी टीना एक बार फिर से आने वाले हैं. दोनोंकोनयेसीजनमेंचैलेंजर जोड़ी के रूप में लाया जाएगा. शो के निर्माता ‘नच बलिये’और भी रोमांचक बनाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने इसबार चैलेंजर जोड़ी कान्सेप्ट में हुसैन और टीनाको चुना है. […]
चर्चित टेलीविजन नृत्य रियलिटी शो ‘नच बलिये’ के नये सीजन में टेलीविजन कलाकार हुसैन कुवाजेरवाला और उनकी पत्नी टीना एक बार फिर से आने वाले हैं.
दोनोंकोनयेसीजनमेंचैलेंजर जोड़ी के रूप में लाया जाएगा. शो के निर्माता ‘नच बलिये’और भी रोमांचक बनाना चाहते हैं इसीलिए उन्होंने इसबार चैलेंजर जोड़ी कान्सेप्ट में हुसैन और टीनाको चुना है.
हुसैन और टीना नच बलिये के दूसरे सीजन के विजेता रह चुके हैं. हाल ही में दोनों ने शो के प्रोमो के लिए शूटिंग भी पूरी की है. हुसैन फिलहाल कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो खतरों के खिलाड़ी में भी कंटेस्टेंट के रूप में दिख रहे हैं.