OMG..”कपूर एंड संस” में भाई-बहन होंगे आलिया-सिद्धार्थ

बॉलीवुड निर्देशक करण जोहर ने अपने अगले फिल्‍म के लिए स्टारकास्‍ट का चुनाव कर लिया है. खबरों के अनुसार करण जोहर के प्रोडक्‍शन में बनने वाली अगली फिल्‍म ‘कपूर और संस’ होगी.’ करण जोहर ने ट्वीटर हैंडल के माध्‍यम से फिल्‍म के बारे में जानकारी दी. करण ने बताया कि फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ मॉडर्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 11:18 AM
बॉलीवुड निर्देशक करण जोहर ने अपने अगले फिल्‍म के लिए स्टारकास्‍ट का चुनाव कर लिया है. खबरों के अनुसार करण जोहर के प्रोडक्‍शन में बनने वाली अगली फिल्‍म ‘कपूर और संस’ होगी.’ करण जोहर ने ट्वीटर हैंडल के माध्‍यम से फिल्‍म के बारे में जानकारी दी.
करण ने बताया कि फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ मॉडर्न फैमिली की कहानी है. यह एक लव ट्रैंगल होगी. करण ने कल किए अपने पहले ट्वीट में बताया कि इस फिल्‍म में का निर्देशन शकून बत्रा कर रहे हैं. धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में ऋषि कपूर 90 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्‍म ‘सनम रे’ में 80 साल की उम्र का किरदार, मेरा नाम जोकर में 16 साल और बॉबी में 20 साल के व्‍यक्ति का किरदार निभाया. मैं अपनी उम्र का किरदार कब निभाउंगा?’
करण जोहर ने अपने दूसरे ट्वीट में फिल्म के किरदारों के बारे में जानकारी दी. उन्‍होने बताया कि फिल्‍म सिद्धार्थ कपूर, फवाद खान, आलिया भट्ट और ऋषि कपूर होंगे. अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट करके मजाकिया अंदाज में बताया कि कपूर एंड संस में 90 साल के आदमी का किकरदार निभा रहा हूं. दें कि फिल्‍म में आलिया भट्ट एक बार फिर से सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ काम करेंगी. इससे पहलेदानों ने ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में साथ काम किया है. फिल्‍म में पाकिस्‍तानी कलाकार फवाद खान आलिया भट्ट के ऑपोजिट होंगे.
निर्देशक शकून बत्रा इससे पहले फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ का निर्देशन कर चुके हैं. हैरानी की बात है कि फिल्म आलिया और सिद्धार्थ भाई-बहन बने हैं. ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद आलिया और सिद्धार्थ के अफेयर के चर्चे मीडिया में फैले थे.

Next Article

Exit mobile version