मुंबई : डिजाइनर मनीष मलहोत्र ने लैक्मे फैशन वीक विंटर:फेस्टिवल 2013 सत्र में यहां अपना शानदार ‘प्री-बाइडल’ संग्रह पेश किया.मनीष मलहोत्र ने ‘रिफ्लेक्शन’ नाम से कल रात यह संग्रह पेश किया जिसमें उन्होंने भारतीय परंपराओं, संस्कृति, रस्मों और विभिन्न रंगों का खूबसूरत तालमेल पेश किया.
इस संग्रह में राजस्थान और कच्छ के विविध रंगों ने रैंप पर अपनी छटा बिखेरी.