नई दिल्ली : कैंसर को मात देकर क्रिकेट में वापसी करके लोगों को जीने की नई राह सिखाने वाले युवराज सिंह ने आज स्पष्ट किया कि वह बिग बॉस के घर का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, वह खुद को ‘बिग बॉस’ मानते हैं.
युवराज ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘बिग बॉस तो मैं हूं. मुझे वहां जाने की क्या जरुरत.’’ इसके बाद उन्होंने गंभीर जवाब भी दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य भारत की तरफ से खेलना है और मैं केवल उसी पर ध्यान दे रहा हूं. ’’ अफवाहें थी कि युवराज को इस साल बिग बॉस के घर का हिस्सा बनेंगे. उनके अलावा स्पाट फिक्सिंग में फंसे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को भी इस रियल्टी शो में लेने की अफवाह है.
इनवेस्टर्स क्लीनिक के ब्रांड एंबेसडर बने युवराज से पूछा गया कि इस कंपनी का हेल्पलाइन नंबर 8010101010 के बजाय टी20 विश्व कप 2007 में लगाये उनके छह छक्कों पर क्यों नहीं चुना गया, उन्होंने कहा, ‘‘यदि इसमें छक्कों का जिक्र होता तो फिर लाइन काफी व्यस्त हो जाती. ’’