दिल्ली की अदिति आर्य बनी एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015

मुंबई: दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने यहां यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 का खिताब जीता.कल शाम आयोजित इस कार्यक्रम के ह्यग्रैंड फिनाले में अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं. अदिति मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि अफरीन तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 5:43 PM

मुंबई: दिल्ली की सुंदरी अदिति आर्य ने यहां यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 का खिताब जीता.कल शाम आयोजित इस कार्यक्रम के ह्यग्रैंड फिनाले में अफरीन राचेयल वाज पहली उपविजेता जबकि वर्तिका सिंह दूसरी उपविजेता रहीं.

अदिति मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि अफरीन तथा वर्तिका विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी.

इस कार्यक्रम में जॉन अब्राहम, मनीषा कोइराला, सोनू निगम, अनिल कपूर, फिरोज नाडियावाला, अबू जानी और संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, शामक डावर और चित्रांगदा सिंह जैसी हस्तियों ने जज की भूमिका निभाई.

जॉन अब्राहम ने कहा, हमने व्यक्तित्व का चुनाव किया। रुप रंग नहीं बल्कि चरित्र पर ध्यान दिया, क्योंकि मिस इंडिया मिस वर्ल्ड में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करती हें यह रुपरंग से ज्यादा व्यक्तित्व से जुडा मामला है. रेड कारपेट पर राकी एस, नसरुददीन शाह और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए.

इस शो की मेजबानी मनीष पॉल और नेहा धूपिया ने की. स समारोह के दौरान करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, कनिका कपूर, मीट ब्रदर्स ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

Next Article

Exit mobile version