25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेस्‍ट ”पंचलाइन”

जानेमाने कॉमेडियन आज 33 साल के हो गये. इन्‍होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘लाफ्टर चैलेंज’ जैसे हास्‍य टीवी शो में काम किया. इसके बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से वे दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं. इस शो में कई बॉलीवुड स्‍टार शिरकत करते है और दर्शकों को हंसाते भी है. वे जल्‍द ही […]

जानेमाने कॉमेडियन आज 33 साल के हो गये. इन्‍होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘लाफ्टर चैलेंज’ जैसे हास्‍य टीवी शो में काम किया. इसके बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से वे दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं. इस शो में कई बॉलीवुड स्‍टार शिरकत करते है और दर्शकों को हंसाते भी है. वे जल्‍द ही अब्‍बास-मस्‍तान की फिल्‍म ‘किस किसको प्‍यार करूं’ में नजर आनेवाले हैं.

‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में उनके कई पंचलाइन ऐसे है जिसे दर्शक कपिल के मुंह से सुनते ही हैं साथ ही आये दिन खुद भी बोलते है और हंसते हैं. यह है शो के कुछ पंचलाइन…

1. बाबाजी का ठुल्‍लु

‘बाबाजी का ठुल्‍लु ‘ इस शो को सबसे लोकप्रिय पंचलाइन है. यह पंचलाइन आजकल सोशल मीडिया पर भी बेहद लोकप्रिय हो गया है. शो के दौरान कई सेलीब्रिटी भी अपने फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर इस पंचलाइन को इस्‍तेमाल करते हैं.

2. इत्‍तू सा था

शो में दादी का किरदार नि भानेवाले अली असगर को पंचलाइन ‘इत्‍तू सा था’ दर्शकों को खूब भाता है. शो में आये मेहमान के साथ बात करते हुए दादी का कहना ‘जब मैंन तुम्‍हें देख था इत्‍तु सा था तू इत्‍तू सा अब देखों कितना बड़ा लंबा-चौड़ा हो गया है’. दादी के शराबी वाले किरदार को भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं.

Undefined
जानिये कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेस्‍ट ''पंचलाइन'' 3

3.शगुन की पप्‍पी

दादी (अली असगर) की ‘शगुन की पप्‍पी’ का नाम सुनकर शो में आये स्‍टार्स या तो खुश होते हैं या फिर स्‍टेज छोड़कर भागने को तैयार रहते हैं. जो भी सेलीब्रिटी इस शो में आते है उन्‍हें दादी की जबरदस्‍त ‘किस’ का सामना करना पड़ता है और यही ‘शगुन की पप्‍पी’ है.

4.कौन है ये आदमी

Undefined
जानिये कॉमेडियन कपिल शर्मा के बेस्‍ट ''पंचलाइन'' 4

‘कॉमेडी नाइट्स…’ में बिट्टू शर्मा (कपिल) की बुआ का किरदार नि भा रही उपासना सिंह को पंचलाइन दर्शकों को ठहाका लगाने के लिए मजबूर कर देता है. शो में आये किसी भी मेल स्‍टार से बुआ जब शादी करने का प्रपोजल रखती हैं. वही स्‍टार जब उन्‍हें बुआ कहकर बुलाता है तो बुआ कपिल की तरफ घुमकर गुस्‍से से कहती है ‘कौन है ये आदमी ? मुझे इससे बात नहीं करनी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें