जल्द ही टीवी पर दस्तक देगें राजीव के ‘रिपोटर्स’
खबर है कि लंबे अरसे बाद राजीव खंडेलवाल टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. वह बहुत जल्द सोनी टीवी के धारावाहिक ‘रिपोटर्स’ में लीड किरदार निभाते नजर आयेंगे. इस शो की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है. इस शो में उनके साथ लीड किरदार निभा रही हैं कृतिका कामरा. कृतिका इससे पहले सोनी टीवी […]
खबर है कि लंबे अरसे बाद राजीव खंडेलवाल टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं. वह बहुत जल्द सोनी टीवी के धारावाहिक ‘रिपोटर्स’ में लीड किरदार निभाते नजर आयेंगे. इस शो की शुरुआत 13 अप्रैल से हो रही है. इस शो में उनके साथ लीड किरदार निभा रही हैं कृतिका कामरा.
कृतिका इससे पहले सोनी टीवी के शो ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में नजर आ चुकी हैं. इसके बाद कृतिका ने ब्रेक लिया था और अब वह फिर से इस शो से वापसी कर रही हैं. राजीव का इस शो के बारे में कहना है कि वे खुश हैं कि उन्हें फिर से टेलीविजन पर एक बड़े बैनर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है.
साथ ही राजीव का यह भी कहना है कि दर्शकों को यह नया शो बेहद पसंद आयेगा. इस शो की झलकियां भी टीवी पर दिखाई जा चुकी है. राजीव ने वर्ष 2002 में टीवी सीरीयल ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘कहीं तो होगा’ में सूरज ग्रेवाल नामक प्रेमी की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं.