कान्ये वेस्ट के साथ काम करना ”सांड़ों की लडाई” समान :मडोना
लंदन : पॉप स्टार मडोना ने प्रसिद्व रैपर कैन्ये वेस्ट के साथ काम करने की तुलना सांडों की लड़ाई से की है. उन्होंने बताया कि गानों की रिकॉर्डिंग के दौरान दोनों के बीच स्टूडियों में झगड़ा हुआ था. डेली मिरर की खबर के अनुसार ‘लिविंग फॉर लव’ की गायिका ने अपने एक गीत इलूमनेटाइ में […]
लंदन : पॉप स्टार मडोना ने प्रसिद्व रैपर कैन्ये वेस्ट के साथ काम करने की तुलना सांडों की लड़ाई से की है. उन्होंने बताया कि गानों की रिकॉर्डिंग के दौरान दोनों के बीच स्टूडियों में झगड़ा हुआ था.
डेली मिरर की खबर के अनुसार ‘लिविंग फॉर लव’ की गायिका ने अपने एक गीत इलूमनेटाइ में रैपर के साथ काम किया है. उन्होंने इशारा किया कि गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में उनके बीच झगड़ा हुआ था.
मडोना ने बताया, ‘ यह कुछ कुछ सांडों की लड़ाई की तरह था, लेकिन हमने एक…एक कर अपनी बात रखी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ वह जानते हैं कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ कमरे में आ रहे हैं जिनके मजबूत विचार हैं और मैं भी यह जानती थी. वह जो कहते थे, मैं उसे ध्यान से सुनती थी और वह मेरी बात ध्यान से सुनते थे. हम हर बात पर सहमत नहीं होते थे लेकिन उनके पास अच्छे विचार हैं.’