‘ग्ली’ में लेस्बियन का किरदार निभाएंगी डेमी लोवाटो
टीवी हास्य धारावाहिक ‘ग्ली’ में पॉप स्टार डेमी लोवाटो लेस्बियन :समलैंगिक: की भूमिका निभाएंगी जो अभिनेत्री नाया रिवेरा के चरित्र संताना लोपेज से प्यार करती है.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, फॉक्स के इस संगीतमय धारावाहिक में लोवाटो( 21 )मेहमान भूमिका में नजर आएंगी. रिवेरा ने कहा, ‘‘वह मेरी प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी, इसे लेकर […]
टीवी हास्य धारावाहिक ‘ग्ली’ में पॉप स्टार डेमी लोवाटो लेस्बियन :समलैंगिक: की भूमिका निभाएंगी जो अभिनेत्री नाया रिवेरा के चरित्र संताना लोपेज से प्यार करती है.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, फॉक्स के इस संगीतमय धारावाहिक में लोवाटो( 21 )मेहमान भूमिका में नजर आएंगी.
रिवेरा ने कहा, ‘‘वह मेरी प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी, इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. हम साथ में एक गाना गाने वाले हैं. यह शानदार होगा. मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं.’’
लोवाटो ने भी ट्वीट कर ‘ग्ली’ में काम करने की अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा, ‘‘इस सप्ताह ‘ग्ली’ का हिस्सा बनने से बेहद उत्साहित हूं. मैं यह बात नहीं मानती कि मैं अभिनय की तरफ बढ़ रही हूं लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि मैं अभिनय के अलावा अपनी अच्छी सहेली के साथ गाना भी गाउंगी.’’