”BIGG BOSS” फेम पूजा मिश्रा ने छेडखानी का लगाया आरोप
उदयपुर : ‘बिगबॉस’ सीजन पांच की प्रतिभागी रही टीवी अभिनेत्री पूजा मिश्रा ने होटल में अपने साथ छेडखानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अंबामाता के थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि बिग बॉस सीजन पांच की प्रतिभागी पूजा मिश्रा फतहसागर किनारे बनी होटल रेडीसन ब्लू में ठहरी हुई हैं. […]
उदयपुर : ‘बिगबॉस’ सीजन पांच की प्रतिभागी रही टीवी अभिनेत्री पूजा मिश्रा ने होटल में अपने साथ छेडखानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
अंबामाता के थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया ने बताया कि बिग बॉस सीजन पांच की प्रतिभागी पूजा मिश्रा फतहसागर किनारे बनी होटल रेडीसन ब्लू में ठहरी हुई हैं.
उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने आज होटल के अपने कमरे से गहने और नकदी चोरी होने तथा उनके साथ छेडखानी का मामला दर्ज कराया है. हालांकि पूजा उनके साथ छेडखानी करने वाले का नाम नहीं बता पाईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.