”कलर्स” चैनल पर होगा ”आईफा अवार्ड्स 2015” का लाइव प्रसारण
मुंबई : जून में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के आगामी सत्र के प्रसारण अधिकार कलर्स चैनल ने खरीद लिये हैं. रोमांटिक फिल्म ‘टू स्टेट्स’ और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को इस साल सबसे अधिक क्रमश: नौ और आठ श्रेणियों में नामांकन मिला है […]
मुंबई : जून में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के आगामी सत्र के प्रसारण अधिकार कलर्स चैनल ने खरीद लिये हैं.
रोमांटिक फिल्म ‘टू स्टेट्स’ और विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ को इस साल सबसे अधिक क्रमश: नौ और आठ श्रेणियों में नामांकन मिला है जबकि आमिर खान और शाहरुख खान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा में होंगे.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री में प्रियंका चोपड़ा (मैरीकॉम), कंगना रनाउत (क्वीन), रानी मुखर्जी (मर्दानी), दीपिका पादुकोण (हैप्पी न्यू ईयर), आलिया भट्ट (2 स्टेट्स) और अनुष्का शर्मा (पीके) के नाम शामिल हैं.