”कार्ली रे जेप्सन” के गाने पर थिरके बीबर
लॉस एंजिलिस : पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कार्ली रे जेप्सन के नए गाने पर थिरक रहे हैं और गाने के बोल के साथ अपने होंठ हिला रहे हैं. बिलबोर्ड के अनुसार 21 वर्षीय बीबर जेप्सन के संगीत वीडियो ‘आई रियली लाइक यू’ के अंत में कुछ […]
लॉस एंजिलिस : पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कार्ली रे जेप्सन के नए गाने पर थिरक रहे हैं और गाने के बोल के साथ अपने होंठ हिला रहे हैं.
बिलबोर्ड के अनुसार 21 वर्षीय बीबर जेप्सन के संगीत वीडियो ‘आई रियली लाइक यू’ के अंत में कुछ समय के लिए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में बीबर के अलावा एरियाना ग्रांडे, फ्रैंकी ग्रांडे, केंडल जेनर, लांस बास और अन्य भी थिरकते दिखाई दे रहे हैं. यह गाना 27 अप्रैल से ब्रिटेन में डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध होगा.