अंजना पद्मनाभन पहली इंडियन आयडल जूनियर
मुंबई: बेंगलूर की रहने वाली अंजना पद्मनाभन रीयलिटी शो इंडियन आयडल जूनियर की विजेता बन गयीं. पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन रविवार रात यहां खत्म हो गया. यह रीयलिटी शो देश भर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरु हुआ था. दस साल की अंजना को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने […]
मुंबई: बेंगलूर की रहने वाली अंजना पद्मनाभन रीयलिटी शो इंडियन आयडल जूनियर की विजेता बन गयीं. पद्मनाभन की जीत के साथ इंडियन आयडल जूनियर का पहला सीजन रविवार रात यहां खत्म हो गया.
यह रीयलिटी शो देश भर के 86 प्रतियोगियों के साथ शुरु हुआ था. दस साल की अंजना को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने विजेता का पुरस्कार दिया.पहली इंडियन आयडल जूनियर बनी अंजना को 25 लाख रुपए, एक कार, पांच लाख रुपए की एफडी और एक प्रायोजक की तरफ से दो लाख रुपए मिले.
अंजना ने कहा, हालांकि यहां हम सब एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे थे लेकिन हम अलग अलग तरह के लोगों के एक परिवार की तरह रहे और खुशी और उदासी के पल देखे. मैं बहुत खुश हूं. देवांजना मित्र पहली उपविजेता रहीं और अनमोल जसवाल एवं निर्वेश दवे दोनों दूसरे उपविजेता रहे.