सीआरपीएफ शिविर पर बम फेंके गए, मेघालय में आज 12 घंटे का बंद
शिलांग: मेघालय में बाहरी राज्यों के लोगों का अंतर्वाह रोकने के लिए इनर लाइन परमिट की मांग को लेकर कल आहूत होने जा रहे 12 घंटे के बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, आज शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर के अंदर बम फेंके गए. पुलिस अधीक्षक (शहर) […]
शिलांग: मेघालय में बाहरी राज्यों के लोगों का अंतर्वाह रोकने के लिए इनर लाइन परमिट की मांग को लेकर कल आहूत होने जा रहे 12 घंटे के बंद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, आज शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर के अंदर बम फेंके गए.
पुलिस अधीक्षक (शहर) विवेक सियेम ने कहा, शरारती तत्वों ने सीआरपीएफ शिविर के अंदर तीन पेट्रोल बम फेंके. उन्होंने बताया कि इन बमों से हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सीआरपीएफ कर्मियों ने इस हमले के कुछ मिनट बाद ही तीन लोगों को पकड़ लिया.