13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो ”जमाई राजा” में चली जायेगी दुर्गा देवी के पति की याददाश्‍त, देखें वीडियो

लोकप्रिय टीवी सीरीयल ‘जमाई राजा’ में एक नया मोड़ आनेवाला है. जी हां इस आगामी एपिसोड में जल्‍द ही दुर्गा देवी पटेल (अंचित कौर) के पति शिव नारायण की इंट्री होगी जिनकी याददाश्‍त चली गई है. वहीं इससे सभी घरवाले हैरान है. इस सीरीयल में रवि दुबे (सिद्दार्थ सिंद खुराना) जमाई का किरदार निभा रहे […]

लोकप्रिय टीवी सीरीयल ‘जमाई राजा’ में एक नया मोड़ आनेवाला है. जी हां इस आगामी एपिसोड में जल्‍द ही दुर्गा देवी पटेल (अंचित कौर) के पति शिव नारायण की इंट्री होगी जिनकी याददाश्‍त चली गई है. वहीं इससे सभी घरवाले हैरान है.

इस सीरीयल में रवि दुबे (सिद्दार्थ सिंद खुराना) जमाई का किरदार निभा रहे हैं. वहीं उनकी पत्‍नी का किरदार नैया शर्मा (रोशनी) निभा रही हैं. डीडी के पति अपनी याददाश्‍त खो देने के कारण परिवार के किसी भी सदस्‍य को पहचान नहीं पा रहे हैं.

वहीं डीडी के पति का किरदार निभा रहे शिव का कहना है कि सुबह उठते ही अचानक मेरी याददाश्‍त चली जाती है. वो जानना चाहता है कि वो कौन है कहां से आया है. वहीं दर्शकों भी अब इस एपिसोड का बड़ी बेसब्री से इंतजार करेंगे क्‍योंकि सीरीयल में नया ट्विस्‍ट जो आनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें