42 Years Of Nikaah: एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थी सलमा, 34 केस और फिल्म ने बनाया स्टार

सलमा आगा ने 1982 में निकाह से धमाकेदार डेब्यू किया, लेकिन वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनकी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. फिल्म की एनिवर्सरी पर जाने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें.

By Sahil Sharma | September 24, 2024 5:52 PM

सलमा आगा: न चाहकर भी बनी एक्ट्रेस

42 Years Of Nikaah: सलमा आगा ने 24 सितंबर 1982 को रिलीज हुई फिल्म निकाह से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इस फिल्म में राज बब्बर और दीपक पराशर के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए, वह मात्र 17 साल की उम्र में रातों-रात एक स्टार बन गईं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि सलमा कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं, उनका सपना हमेशा से सिंगर बनने का थाl

कैसे मिली ‘निकाह’ की फिल्म?

सलमा का फिल्मी सफर एक संयोग से शुरू हुआ. सिंगर बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए वह मुंबई आईं और वहां संगीतकार नौशाद साहब से मिलने गईं. उसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्म निर्माता बी.आर. चोपड़ा से हुई, जो उनकी आवाज और स्टाइल से इतने प्रभावित हुए कि उन्हें निकाह में लीड रोल ऑफर कर दिया. यहीं से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर.

निकाह से स्टारडम तक

निकाह रिलीज होने के बाद सलमा की किस्मत बदल गई. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि इस पर 34 केस भी दर्ज हुए और टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगीं. फिल्म उस वक्त एक बड़ी हिट साबित हुई थी और सलमा की गिनती टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी.

42 years of nikaah

करियर की ऊंचाइयां और विवाद

सलमा आगा ने पति पत्नी और तवायफ, ऊंचे लोग और जंगल की बेटी जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया. वह न केवल एक्टिंग में माहिर थीं, बल्कि अपने कई गानों को भी खुद गाया और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेशन भी मिला. हालांकि, उन्होंने यह अवॉर्ड सिर्फ अपनी डेब्यू फिल्म निकाह के लिए जीता था.

पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव

सलमा आगा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही. उन्होंने तीन शादियां कीं. पहली शादी जावेद शेख से हुई थी, फिर उन्होंने 1989 में स्क्वैश प्लेयर रहमत खान से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. 2011 में उन्होंने दुबई के बिजनेसमैन मंजर शाह से शादी की. उनकी बेटी साशा भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं, जबकि सलमा अब लाइमलाइट से दूर एक निजी जिंदगी जी रही हैं. 

सलमा आगा का फिल्मी करियर

जब हिंदी फिल्मों में उनके करियर में गिरावट आने लगी, तब उन्होंने पाकिस्तानी और पश्तो फिल्मों में काम किया. उनकी पर्सनल लाइफ की उथल-पुथल को उनकी करियर गिरावट का कारण माना जाता है. हालांकि, निकाह जैसी सुपरहिट फिल्म के साथ, सलमा आगा का नाम आज भी इंडस्ट्री में याद किया जाता है.

Also read:बॉलीवुड की सबसे अंडररेटेड हॉरर फिल्मों से एक, जानिए पूरी कहानी

Also read:शाहरुख खान और सलमान खान थे फिल्म की पहली पसंद, जानिए फिर क्या हुआ जो बनी अक्षय-सैफ की जोड़ी

Also read:बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसने पूरी इंडस्ट्री को डुबो दिया

Next Article

Exit mobile version