कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. उदयपुर के रहने वाले ताज मोहम्मद रंगरेज ने शो में एक करोड़ रुपये जीते हैं.
केबीसी के प्रस्तोता एवं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चान ने जब रंगरेज के लिए एक करोड़ रूपये का सवाल पूछा तो शो पर सबकी सांसें जैसे थम सी गईं. एक करोड़ रूपये जीतने के बाद रंगरेज की खुशी की सीमा नहीं रही. रंगरेज ने कहा, ""यह खुशी और जश्न मनाने का समय है तथा इस पर विश्वास नहीं होता कि मैं करोड़पति बन गया हूं.