VIDEO : ”खुदा गवाह” के 23 साल पूरे, अमिताभ ने याद किए शूटिंग के दिन
मुंबई : अफगानिस्तान में शूट हुई अपने दौर की सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह के 23 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इसे याद किया.निर्देशक मुकुल एस. आनंद की इस फिल्म में अमिताभ (72) के साथ श्रीदेवी, नागार्जुन, शिल्पा शिरोडकर और डैनी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं. इस बारे में अपनी यादें ताजा करते हुए […]
मुंबई : अफगानिस्तान में शूट हुई अपने दौर की सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह के 23 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने इसे याद किया.निर्देशक मुकुल एस. आनंद की इस फिल्म में अमिताभ (72) के साथ श्रीदेवी, नागार्जुन, शिल्पा शिरोडकर और डैनी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं.
इस बारे में अपनी यादें ताजा करते हुए सदी के महानायक बच्चन ने अपने एक बड़े प्रशंसक की तरफ से उनके ट्विटर एकाउंट पर इस फिल्म के पोस्टर शेयर करने पर, अपने ब्लॉग पर लिखा, पवन पिपालवा और उनकी रचनात्मकता के अनुसार मेरी फिल्म खुदा गवाह को रिलीज हुए 23 साल हो गए.
T 1859 – 23 years of my film "KHUDA GAWAH" .. pic.twitter.com/k0BM4GFT9r
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 8, 2015
वे दिन रोमांच और खोज से परिपूर्ण थे. सुदूर क्षेत्रों तक की यात्रा करना और उस क्षेत्र के बारे में सीखना पहले कभी नहीं देखा था. इस अनुभव की कभी कल्पना नहीं की थी. खुदा गवाह की शूटिंग भारत, नेपाल, अफगानिस्तान और भूटान में हुई थी.
गौरतलब है कि उस समय (1993) तक अफगानिस्तान का माहौल इतना अशांत नहीं था और तालिबान जैसी कट्टरपंथी ताकतों का असर न होने से बिग बी की इस फिल्म की सफलता से शूटिंग पूरी हो सकी थी.
इस फिल्म में दर्शकों ने श्रीदेवी और अमिताभ की जोड़ी को खासा पसंद किया था. इस फिल्म का गाना ‘तू न जा मेरे बादशाह…’ को दर्शकों ने बेहद सराहा था.
हाल ही अमिताभ की फिल्म ‘पीकू’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके अलावा अमिताभ जल्द ही फिल्म ‘वजीर’ में दिखाई देंगे.