”नच बलिये 7” में नरम रवैया अपनाए जाने का आरोप गलत : प्रीति जिंटा

मुंबई : टीवी कार्यक्रम ‘नच बलिये 7’ में प्रतिभागियों के प्रति नरम रवैया अपनाए जाने को लेकन प्रशंसकों की आलोचना की शिकार हो रही प्रीति जिंटा ने कहा है कि वह जज की कुर्सी पर प्रतिभागियों को निराश करने के लिए नहीं बैठी हैं. पूर्व में ‘अप क्लोज एंड पर्सनल विद प्रीति जिंटा’ और ‘गिनीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 3:06 PM

मुंबई : टीवी कार्यक्रम ‘नच बलिये 7’ में प्रतिभागियों के प्रति नरम रवैया अपनाए जाने को लेकन प्रशंसकों की आलोचना की शिकार हो रही प्रीति जिंटा ने कहा है कि वह जज की कुर्सी पर प्रतिभागियों को निराश करने के लिए नहीं बैठी हैं.

पूर्व में ‘अप क्लोज एंड पर्सनल विद प्रीति जिंटा’ और ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ जैसे टीवी कार्यक्रमों की मेजबानी करने वाली 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि अपने बारे में लोगों द्वारा कही जाने वाली बातों की वह परवाह नहीं करती हैं.

प्रीति ने बताया, ‘ जज की कुर्सी पर बैठना एक बडी जिम्मेदारी है क्योंकि परिणाम लोगों की वोटिंग से तय नहीं होते हैं. अगर कोई व्यक्ति कार्यक्रम से बाहर चला जाता है तो मैं व्यक्तिगत रुप से उत्तरदायी महसूस करती हूं.’

उन्होंने बताया, ‘ पूरी अवधारणा साफ होनी चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों में विजेता और हारने वाले के बीच एक नंबर का अंतर होता है. ऐसे में मुझे लगता है कि उन्हें पांच या छह नंबर देने के बजाय आठ या नौ नंबर क्यों नहीं देना चाहिए. अगर मैं किसी गैर-डांसर का मनोबल बढाने का प्रयास कर रही हूं तो मुझ पर नरम रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाना ठीक नहीं है. इस तरह का निर्णय देने से पहले लोगों को पूरा कार्यक्रम देखना चाहिए.’

स्टार प्लस सेलिब्रिटी डांस रियल्टी कार्यक्रम में कलाकार अपने वास्तविक जीवनसाथी के साथ नजर आते हैं और कार्यक्रम के दो अंक प्रसारित हो चुके हैं. इस कार्यक्रम में प्रीति के अलावा चेतन भगत और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टोनजी भी जज की भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version