जल्द शुरु होगा कॉफी विद करण सीजन 4 की शुरुआत
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के अगले सीजम की शुरुआत जल्द होने वाली है. सुनने में आया है कि करण के शो को दिसंबर में ञन एयर किया जाएगा. इसे अक्टूबर में टेलिकास्ट किया जाना था, लेकिन करण के बिजी शेड्यूल के चलते इसकी तैयारी नहीं हो पाई. अब इसे दिसंबर में […]
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के अगले सीजम की शुरुआत जल्द होने वाली है. सुनने में आया है कि करण के शो को दिसंबर में ञन एयर किया जाएगा. इसे अक्टूबर में टेलिकास्ट किया जाना था, लेकिन करण के बिजी शेड्यूल के चलते इसकी तैयारी नहीं हो पाई. अब इसे दिसंबर में टेलिकास्ट किया जाएगा.
अभी हाल में हुए एक फंक्शन में करण ने इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि आपने सही सुना है. दिसंबर से इसे ऑनएयर कर दिया जाएगा. इसके लिए शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि करण लंबे समय से ‘बॉम्बे वेलविट’ की शूटिंग के सिलसिले में श्रीलंका में थे. इसके साथ ही वह एक डांस रिऐलिटी शो को भी जज कर रहे थे. यही नहीं, इन दिनों वह एक-दो फिल्मों के प्री-प्रॉडक्शन वर्क में भी बिजी रहे, जिनमें से रितिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘शुद्धि’ भी एक है.
वैसे, सुनने में यह भी आया है कि इस बार डायरेक्टर करण जौहर अपने शो को बच्चन और शाहरुख खान परिवार तक ही सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि उनके साथ आमिर खान और अजय देवगन जैसे सेलिब्रिटीज भी जुड़ेंगे.