14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब रमन भल्‍ला हो गये गलती से अलमारी में बंद, देखें वीडियो

बहुचर्चित टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ के सेट पर कुछ नया होनेवाला है. जी हां रमन भल्‍ला हाल ही में टूर पर अमेरिका गये थे और वे टूर से वापस लौट आये हैं. ऐसे में रमन की पत्‍नी ईशिता और रमन के घरवाले दोनों को सरप्राईजली मिलाना चाहते हैं, लेकिन इसमें थोड़ा गडबड़ हो गई […]

बहुचर्चित टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ के सेट पर कुछ नया होनेवाला है. जी हां रमन भल्‍ला हाल ही में टूर पर अमेरिका गये थे और वे टूर से वापस लौट आये हैं. ऐसे में रमन की पत्‍नी ईशिता और रमन के घरवाले दोनों को सरप्राईजली मिलाना चाहते हैं, लेकिन इसमें थोड़ा गडबड़ हो गई है.

दरअसल आगामी एपिसोड में ये दिखाया जायेगा कि रमन अेमेरिका से लौट आये हैं. दर्शकों ने पिछले एपिसोड में देखा ही होगा कि कैसे रमन अ‍मेरिका में ईशिता को मिस करते थे. घरवालों के मुताबिक रमन को बाथरूम में बंद करना चाहिये था और ईशिता को रूम में भेजना था.

लेकिन गलती से रमन अलमारी में बंद हो गया. ये बात ईशिता की मां जानती है और वो रमन की मां को वहां जाने से मना कर रही है. अब रमन और ईशिता कैसे एकदूसरे से मिलेंगे इसके लिए तो आपको आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें