…जब रमन भल्‍ला हो गये गलती से अलमारी में बंद, देखें वीडियो

बहुचर्चित टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ के सेट पर कुछ नया होनेवाला है. जी हां रमन भल्‍ला हाल ही में टूर पर अमेरिका गये थे और वे टूर से वापस लौट आये हैं. ऐसे में रमन की पत्‍नी ईशिता और रमन के घरवाले दोनों को सरप्राईजली मिलाना चाहते हैं, लेकिन इसमें थोड़ा गडबड़ हो गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 3:16 PM

बहुचर्चित टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ के सेट पर कुछ नया होनेवाला है. जी हां रमन भल्‍ला हाल ही में टूर पर अमेरिका गये थे और वे टूर से वापस लौट आये हैं. ऐसे में रमन की पत्‍नी ईशिता और रमन के घरवाले दोनों को सरप्राईजली मिलाना चाहते हैं, लेकिन इसमें थोड़ा गडबड़ हो गई है.

दरअसल आगामी एपिसोड में ये दिखाया जायेगा कि रमन अेमेरिका से लौट आये हैं. दर्शकों ने पिछले एपिसोड में देखा ही होगा कि कैसे रमन अ‍मेरिका में ईशिता को मिस करते थे. घरवालों के मुताबिक रमन को बाथरूम में बंद करना चाहिये था और ईशिता को रूम में भेजना था.

लेकिन गलती से रमन अलमारी में बंद हो गया. ये बात ईशिता की मां जानती है और वो रमन की मां को वहां जाने से मना कर रही है. अब रमन और ईशिता कैसे एकदूसरे से मिलेंगे इसके लिए तो आपको आने वाले एपिसोड का इंतजार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version