कांस फिल्म फेस्टीवल में शामिल होने पहुंची कैटरीना , रेड कार्पेट पर चलेंगी
कैटरीना कांस फिल्म फेस्टीवल में शामिल होने जा रही है. व्हाइट और ब्लैक स्पॉट वाले कपड़ो मे कैटरीना खूबसूरत दिख रही है. वहां से ट्वीट कर अपने फोटो शेयर की हैं. कैटरीना लोरियल की ब्रांड एम्बेसडर है .इस दौरान कैटरीना प्रेस कांफ्रेस में भी देखी गयी. जब से कैट के कांस जाने की खबर है […]
कैटरीना कांस फिल्म फेस्टीवल में शामिल होने जा रही है. व्हाइट और ब्लैक स्पॉट वाले कपड़ो मे कैटरीना खूबसूरत दिख रही है. वहां से ट्वीट कर अपने फोटो शेयर की हैं.
Day one! #MediaInterviews #Cannes2015 pic.twitter.com/2mtKmMvUm4
— Katrina At Cannes (@KatrinaAtCannes) May 13, 2015
कैटरीना लोरियल की ब्रांड एम्बेसडर है .इस दौरान कैटरीना प्रेस कांफ्रेस में भी देखी गयी. जब से कैट के कांस जाने की खबर है ट्विटर पर @KatrinaAtCannes ट्रेंड कर रहा है. इन तसवीरो को लोरियल के तहत ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. कैटरीना आज या कल रेड कार्पेट पर चलेंगी.