29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधुरी दीक्षित : एक ऐसी अभिनेत्री जो चरित्र को भी जीवित कर देती हैं

हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय और नृत्य से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली माधुरी शुक्रवार को 48 साल की हो गयी. माधुरी की गिनती ऐसी भारतीय फिल्म अभिनेत्रियों में होती है जिन्होंने बॉलीवुड में लम्बे समय तक राज किया और एक के बाद एक हिट फिल्म देते रहीं. माधुरी ने जिन चरित्रों को […]

हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय और नृत्य से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली माधुरी शुक्रवार को 48 साल की हो गयी. माधुरी की गिनती ऐसी भारतीय फिल्म अभिनेत्रियों में होती है जिन्होंने बॉलीवुड में लम्बे समय तक राज किया और एक के बाद एक हिट फिल्म देते रहीं. माधुरी ने जिन चरित्रों को फिल्मों में जीया उसे जीवंत कर दिया. उन्होंने फिल्मों में हर तरह के भूमिका की. ग्लैमरस भूमिका से लेकर चुनौतीपूर्ण किरदार तक.

माधुरी ने अपने कैरियर की शुरुआत अबोध फिल्म से की, लेकिन उनको पहचान तेजाब फिल्म से मिली. रामलखन (1989) आते -आते वो हिंदी फिल्मों में चर्चित अभिनेत्री के रूप में स्थापित हो चुकी थी. अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी हमेशा पर्दे पर हिट रही, अपने मनमोहक मुसकान, खूबसूरती और शानदार अभिनय से माधुरी ने दर्शकों के दिलो-दिमाग पर लम्बे समय तक राज किया और हिट फिल्में देते रही.
उन्होंने करियर की शुरुआत अबोध फिल्म से की जिसमे एक ऐसे नवविवाहिता की भूमिका निभायी जो बिलकुल अनुभवहीन है और दांपत्य जीवन के लिए खुद को तैयार कर रही है. हालांकि यह फिल्म नहीं चली लेकिन आलोचकों ने उनके अभिनय को सराहा.
माधुरी की पहली फिल्म जो ब्लॉकबस्टर रही वो थी तेजाब. अनिल कपूर के साथ अभिनीत इस फिल्म में गाना ‘एक दो तीन ‘ काफी मशहूर रहा और इस गाने से माधुरी के नृत्य प्रतिभा को पहली बार देखा गया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया.
सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म राम लखन उनकी दूसरी सुपरहिट फिल्म थी. अनिल कपूर के साथ और एक फिल्म परिंदा हिट रही और इस फिल्म में अभिनय के लिए उन्होंने आलोचकों की वाहवाही लूटी. 90 के दशक के आते -आते माधुरी दर्शकों की सबसे पसंदीदा अभिनेत्री बन गयीं. इसी साल आमिर खान के साथ उनकी फिल्म दिल आयी . जिसमें उन्होंने एक ऐसी अमीर और घमंडी लड़की की भूमिका निभायी जो गरीब लड़के से प्यार कर बैठती है. दिल के बाद दूसरी हिट साजन आयी. साजन प्रेम त्रिकोण पर अधारित फिल्म में माधुरी एक शायर को दिल बैठती है. सलमान खान और संजय दत के साथ इस फिल्म के गाने भी हिट रहे.
सलमान खान के साथ उनकी फिल्म हम आपके कौन भारतीय फिल्म इतिहास के सर्वाधिकसफल फिल्ममें से एक है. इस फिल्म ने कमाईकासारा रिकार्ड तोड़ा दिया.दिल तो पागल है और देवदास उनकी अन्य सुपरहिट फिल्म है, जिसमे उन्होंने को स्टार शाहरुख के साथ अभिनय किया. देवदास में चंद्रमुखीका किरदार को बड़े संजीदगी के साथ निभाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें