2016 तक अपना नया एलबम रिलीज करेंगी कैटी पेरी
लॉस एंजिलिस: कैटी पेरी के मैनेजर स्टीवन जेनसेन ने खुलासा किया है पॉप स्टार अगले साल तक अपना नया एलबम रिलीज करेंगी. एस शोबिज की खबर के अनुसार, द ‘‘डार्क हॉर्स’’ की गायिका ने वर्तमान में अपने चौथे स्टूडियो एलबम ‘‘प्रिज्म’’ पर काम करने के लिए अपने वल्र्ड टूर से छुट्टी ले रखी है. जेनसेन […]
लॉस एंजिलिस: कैटी पेरी के मैनेजर स्टीवन जेनसेन ने खुलासा किया है पॉप स्टार अगले साल तक अपना नया एलबम रिलीज करेंगी.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, द ‘‘डार्क हॉर्स’’ की गायिका ने वर्तमान में अपने चौथे स्टूडियो एलबम ‘‘प्रिज्म’’ पर काम करने के लिए अपने वल्र्ड टूर से छुट्टी ले रखी है. जेनसेन ने कहा, ‘‘उन्होंने वर्ष 2016 तक अपने नये एलबम को रिलीज करने की योजना बनाई है.’’