14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य समारोह के साथ कान फिल्म महोत्सव संपन्‍न

कान : करीब दो हफ्ते तक अनेक फिल्मों के प्रदर्शन के साथ चले कान फिल्म महोत्सव का समापन आज एक भव्य समारोह के साथ किया गया जिसमें फ्रांसीसी थ्रिलर फिल्म ‘धीपन’ को इसका शीर्ष पुरस्कार प्रसिद्ध पाम डिओर प्रदान किया गया. फ्रांसीसी अभिनेता लैंबर्ट विल्सन ने महोत्सव के 2300 सीटों वाले थियेटर में आयोजित समारोह […]

कान : करीब दो हफ्ते तक अनेक फिल्मों के प्रदर्शन के साथ चले कान फिल्म महोत्सव का समापन आज एक भव्य समारोह के साथ किया गया जिसमें फ्रांसीसी थ्रिलर फिल्म ‘धीपन’ को इसका शीर्ष पुरस्कार प्रसिद्ध पाम डिओर प्रदान किया गया. फ्रांसीसी अभिनेता लैंबर्ट विल्सन ने महोत्सव के 2300 सीटों वाले थियेटर में आयोजित समारोह का संचालन किया.

अमेरिका के निर्देशक द्वय कोएन बंधु ने इस साल 19 प्रतिस्पर्धी फिल्मों में 20,000 यूरो की सोने और क्रिस्टल जडी ट्रॉफी के विजेता का चुनाव करने वाली अभिनेताओं और फिल्मकारों की ज्यूरी की अगुवाई की. जोएल और एथन कोएन ने श्रीलंकाई शरणार्थियों की दुर्दशा को दर्शाती फिल्म को पुरस्कार के लिए चुना जिसका निर्देशन जानेमाने फ्रांसीसी निर्देशक जैकस आडियार्ड ने किया है.

आडियार्ड ने ट्रॉफी लेने के बाद कहा कि वह अभिभूत हैं. दो उपविजेता फिल्मों को भी पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और स्क्रीनप्ले को भी सम्मानित किया गया. पिछले कुछ सालों में नियमों में बदलाव के बाद पामे डिओर को साझा नहीं किया जा सकता और यह किसी एक ही फिल्म को दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें