बिग बॉस के सातवें सीजन का धमाकेदार आगाज
बीती रात टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन का आगाज हो गया. कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले इस रियलीटी शो को होस्ट कर रहे हैं सुपरस्टार सलमान खान. इस बार वह वह ‘फरिश्ता एवं शैतान’ की दोहरी भूमिका में होंगे. यह कार्यक्रम तीन माह तक चलेगा. इस शो का […]
बीती रात टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन का आगाज हो गया. कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाले इस रियलीटी शो को होस्ट कर रहे हैं सुपरस्टार सलमान खान. इस बार वह वह ‘फरिश्ता एवं शैतान’ की दोहरी भूमिका में होंगे. यह कार्यक्रम तीन माह तक चलेगा.
इस शो का सेट काफी खूबसूरत बनाया गया है जिसमें रंगों पर काफी ध्यान दिया गया है. बिग बॉस-7 के पहले एपिसोड में अपनी फिल्म बॉस का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार आए.
इस बार की प्रतिभागियों में दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की साथी रही अनीता आडवाणी, बालीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन तानिशा मुखर्जी एवं पहलवान संग्राम सिंह शामिल हैं. इसके अलावा शो में प्रत्यूषा बनर्जी, रतन राजपूत, कुशल टंडन, काम्या पंजाबी, हेजल कीच, गौहर खान, संग्राम सिंह, अपूर्वा और शिल्पा अग्निहोत्री जैसे प्रतियोगी शामिल हैं.