किम करदाशियां और पति कान्ये वेस्ट ढूंढ रहे हैं किराए की कोख?

लॉस एंजिलिस : अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां एक खबर के मुताबिक अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ किराए की कोख (सेरोगेसी) समेत कई अन्य विकल्पों की पडताल कर रही हैं. यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार करदाशियां (34) ने 23 महीने पहले जून 2013 में एक मुश्किल प्रसव के बाद पुत्री नार्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 3:20 PM

लॉस एंजिलिस : अमेरिका की रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां एक खबर के मुताबिक अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ किराए की कोख (सेरोगेसी) समेत कई अन्य विकल्पों की पडताल कर रही हैं. यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार करदाशियां (34) ने 23 महीने पहले जून 2013 में एक मुश्किल प्रसव के बाद पुत्री नार्थ वेस्ट को जन्म दिया था.

एक सूत्र ने बताया,’ किम आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक) से गुजर चुकी हैं जिससे उनके शरीर में कई परेशानियां पैदा हो गई थीं.’ इससे पहले किम ने यह कबूल किया था कि हाल में कई बार पारंपरिक तरीके से मां बनने के कई प्रयासों ने उन्हें कमजोर कर दिया है.

करदाशियां का हाल ही में एक ऑपरेशन हुआ है क्योंकि उनके पहले प्रसव के बाद नाल का कुछ हिस्सा उनके गर्भाशय में रह गया था. उनके चिकित्सक ने बताया कि अब सब ठीक चल रहा है और इस धरती पर इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कि वह फिर से मां बनना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version