आइए देखे वीडियो निष्का लूल्ला की शादी में किन- किन मेहमानों ने शिरकत की और किसने क्या कहा….

फैशन डिजायनर निष्का लूल्ला , मंगेतर धुर्व मेहरा के साथ शादी के बंधन में बंध गयी. इस अवसर पर बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्ती मौजूद थे. निष्का की मां और मशहूर फैशन डिजायनर नीता लूल्ला ने मेहमानो की मेजबानी की. शादी में अमिताभ बच्चन, नेहा धूपिया, जूही चावला , निमरत कौर , तमन्ना भाटिया सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 6:39 PM

फैशन डिजायनर निष्का लूल्ला , मंगेतर धुर्व मेहरा के साथ शादी के बंधन में बंध गयी. इस अवसर पर बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्ती मौजूद थे.

निष्का की मां और मशहूर फैशन डिजायनर नीता लूल्ला ने मेहमानो की मेजबानी की. शादी में अमिताभ बच्चन, नेहा धूपिया, जूही चावला , निमरत कौर , तमन्ना भाटिया सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज मौजूद थे.
अभिनेत्री जूही चावला ने इस मौके पर उनके बचपन के दिनों को याद किया.

Next Article

Exit mobile version