13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘24’ की अगली श्रृंखला में सोनम को देखना चाहता हूं: अनिल कपूर

नयी दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्मों में व्यस्त होने के कारण अपने पिता अनिल कपूर के टीवी पर प्रसारित होने वाले पहले कार्यक्रम ‘24’ का भले ही इस बार हिस्सा नहीं बन सकतीं लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी बेटी इसकी आगामी श्रंखला में जरुर नजर आएं.अनिल ने कहा, ‘‘ […]

नयी दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर फिल्मों में व्यस्त होने के कारण अपने पिता अनिल कपूर के टीवी पर प्रसारित होने वाले पहले कार्यक्रम ‘24’ का भले ही इस बार हिस्सा नहीं बन सकतीं लेकिन अभिनेता का कहना है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी बेटी इसकी आगामी श्रंखला में जरुर नजर आएं.अनिल ने कहा, ‘‘ मेरी बेटी और पत्नी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं. वे इसके पहले लुक के जारी होने के मौके पर भी आई थीं.

सामान्यत: वे दोनों मेरे कार्यक्रमों में नहीं आतीं लेकिन इसके लिए वे खास तौर पर आईं. सोनम ने कहा था कि उनके पास इस सत्र में भाग लेने के लिए तारीख नहीं है. इसलिए मैं सोनम से अगले सत्र में भाग लेने का अनुरोध करुंगा.’’ ‘24’ का भारतीय संस्करण चार अक्टूबर को कलर्स पर दिखाई देगा. इसे टीवी का सबसे महत्वाकांक्षी और महंगा कार्यक्रम बताया जा रहा है लेकिन अनिल कपूर ने कहा कि उन्होंने केवल विषय वस्तु से न्याय करने की कोशिश की है.

अनिल ने कहा, ‘‘मैंने ‘24’ का निर्माता होने के नाते कभी लाभ के बारे में नहीं सोचा. इसलिए इसे सबसे महंगा कार्यक्रम कहना गलत होगा बल्कि इसे टीवी पर अब तक का सबसे ईमानदार कार्यक्रम कहा जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा,‘‘ इस कार्यक्रम में शबाना आजमी, अनुपम खेर, राहुल खन्ना के अलावा टीवी और थियेटर जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम में कुछ दिलचस्प होगा तभी इन लोगों ने खुद को इससे जोड़ा है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें