एनिमेटेड अवतार में नजर आयेंगी मेरी कॉम

मुंबई : ओलंपिक विजेता बॉक्सर मेरी कॉम भारत की पहली गर्ल सुपरहीरो सीरीज ‘मेरी कॉम जूनियर’ में एनिमेटेड अवतार में दिखेंगी. सिरीज के लिए प्रोडक्शन कंपनी स्क्रीनयुग क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ लाइसेंस सौदा पर दस्तखत करने वाली 32 वर्षीय बॉक्सर का मानना है कि लडकियों को प्रेरित करने का यह रोचक तरीका होगा. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 9:09 AM

मुंबई : ओलंपिक विजेता बॉक्सर मेरी कॉम भारत की पहली गर्ल सुपरहीरो सीरीज ‘मेरी कॉम जूनियर’ में एनिमेटेड अवतार में दिखेंगी. सिरीज के लिए प्रोडक्शन कंपनी स्क्रीनयुग क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ लाइसेंस सौदा पर दस्तखत करने वाली 32 वर्षीय बॉक्सर का मानना है कि लडकियों को प्रेरित करने का यह रोचक तरीका होगा.

उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि बच्चियों के लिए यह और जिम्मेदारी लेने का वक्त है. मैं चाहती हूं कि लडकियां और मजबूत तथा निडर हों.’ उनके अनुसार एनिमेशन सिरीज में स्वरक्षा पर जोर होगा जो आज के समय में बेहद प्रासंगिक है.

मेरी कॉम ने कहा, ‘ आम तौर पर अभिभावक अपनी बच्चियों के लिए फाइटिंग गेम को लेकर दिलचस्पी नहीं लेते, लेकिन जब हर तरफ अपराध बढ रहा है तो उनकी आखें खुली हैं और इससे मदद मिलेगी.’

स्क्रीनयुग और आदित्य हॉरिजंस टीवी सिरीज का सह निर्माण करेगा. निर्माता आशीष एस कुलकर्णी ने बताया, ‘ हम भारत का पहला गर्ल सुपरहीरो एनिमेटेड सिरीज बना रहे हैं जो भारत की अपनी सुपर स्पोर्ट स्टार मेरी कॉम पर आधारित होगा.’

आपको बता दें कि मैरी कोम की बायोपिक फिल्‍म भी बन चुकी है. इस फिल्‍म में मैरी कोम का किरदार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

Next Article

Exit mobile version