”DID Super Moms” के फिनाले में ठुमके लगाते नजर आयेंगे गोविंदा-करिश्‍मा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर की जोड़ी ने एक समय में अपने डांस और अपनी फिल्‍मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. दोनों एकबार फिर टीवी रियेलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्‍स’ के फिनाले में ठुमके लगाते नजर आयेंगे. खबरों के अनुसार दोनों ‘मैं तो रस्‍ते से’, ‘सरकाई लो खटिया’, ‘हुस्‍न है सुहाना’, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 10:17 AM

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर की जोड़ी ने एक समय में अपने डांस और अपनी फिल्‍मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. दोनों एकबार फिर टीवी रियेलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्‍स’ के फिनाले में ठुमके लगाते नजर आयेंगे.

खबरों के अनुसार दोनों ‘मैं तो रस्‍ते से’, ‘सरकाई लो खटिया’, ‘हुस्‍न है सुहाना’, ‘गोरिया चुरा न मेरा जिया’ और ‘व्‍हाट्स योर मोबाइल नंबर’ जैसे सुपरहिट गानों पर डांस करते नजर आयेंगे. वहीं ‘डीआईडी सुपर मॉम्‍स’ में दुनियाभर की मॉम्‍स अपनी डांस का हुनर दिखाती हैं.

गोविंदा और करिश्‍मा ने ‘हीरो नं 1’, ‘राजा बाबू’ और ‘कुली नं 1’ समेत लगभग 11 फिल्‍मों में एकसाथ काम किया था. दोनों आखिरी बार वर्ष 2000 की फिल्‍म ‘शिकारी’ में साथ नजर आये थे. दोनों की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती थी.

डांस आधारित टीवी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्‍स’ में गोविंदा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ जज की भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version