मुंबई : निर्देशक रोहित शेट्टी के दिलवाले की इस समय बुलगारिया में शूटिंग कर रहे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, करण अर्जुन, बाजीगर, कुछ -कुछ होता है सहित अन्य फिल्मों में अपनी सह-अभिनेत्री काजोल के साथ किये गये काम की यादें ताजा कर रहे हैं. 2010 में करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में साथ काम करने के बाद 49 वर्षीय अभिनेता एक बार फिर काजोल के साथ नजर आने वाले हैं.
Somedays it’s good to ponder over the journey…as you embark upon a new destination. (Corrected typo version) pic.twitter.com/y9fgjidZEH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 13, 2015