लॉस एंजिलिस : गायिका रिहाना विभिन्न तरह के अस्थायी टैटू का डिजाइन तैयार करने के लिए ज्वैलरी डिजाइनर जैकी आईचे के साथ मिलकर काम कर रही हैं. रिहाना स्वयं अपने शरीर पर भी तरह-तरह के टैटू बनवाती रही हैं.
पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार ‘डायमंड्स’ की गायिका चमकीले और सुनहरे रंगों के अस्थायी टैटू के डिजाइन तैयार करेंगी. इस गर्मी में समुद्र तट और संगीत समारोह के लिए इस तरह के टैटू को अनुकूल बताया जाता है.
आईचे ने कहा, ‘टैटू बनाने का काम मेरे और रिहाना के बीच वास्तव में एक सहयोगपूर्ण प्रक्रिया है, जिसे हमने स्पष्ट रुप से अनुभव किया है.’