योग से जीवन में प्रसन्नता और अनुशासन आती है: शिल्पा शेट्टी

मुम्बई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का मानना है कि भारत में योग को लेकर कुछ उदासीनता है और अब यह बिल्कुल सही समय है कि लोग संपूर्ण कल्याण के लिए इसे करना शुरू कर दें. शिल्पा शेट्टी ने कहा वह करीब 14 वर्षों से योग कर रही हैं और उनका कहना है कि इससे जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 7:13 PM

मुम्बई : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का मानना है कि भारत में योग को लेकर कुछ उदासीनता है और अब यह बिल्कुल सही समय है कि लोग संपूर्ण कल्याण के लिए इसे करना शुरू कर दें. शिल्पा शेट्टी ने कहा वह करीब 14 वर्षों से योग कर रही हैं और उनका कहना है कि इससे जीवन में अनुशासन और प्रसन्नता आती है.

शिल्पा ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, विदेशों में योग स्टूडियो होते हैं जहां लोग निष्ठापूर्वक योग करते हैं लेकिन भारत में योग को लेकर कुछ उदासीनता है. यह बिल्कुल सही समय है कि योग को महत्व दिया जाए. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लोगों के लिए अच्छा मौका है कि वे योग करना शुरु कर दें और अपने जीवन में कुछ अनुशासन लायें.
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल विश्व योग दिवस पर योग करने के लिए शिल्पा को आमंत्रित किया था लेकिन वह दिल्ली नहीं आ पाएंगी. शिल्पा ने कहा, मैं बेंगलूर में सार्वजनिक योग कार्यक्रम का हिस्सा होने की पहले ही प्रतिबद्धता जता चुकी हूं जहां मैं 25 हजार लोगों के सामने 30 मिनट का योग सत्र करुंगी. मैं लंदन में थी और इसी सप्ताह लौटी हूं इसलिए कार्यक्रम में परिवर्तन करना संभव नहीं था. मैं दिल्ली नहीं जा पाऊंगी.

Next Article

Exit mobile version