बिग बॉस के घर में बांग्लादेशी मॉडल
वीना मलिक, क्लॉडिया, सनी लियोन और पामेला एंडरसन के बाद अब हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश के मॉडल आसिफ अजीम ‘बिग बॉस 7’ के नए घरवाले बनने वाले हैं. ढाका के रहने वाले अजीम एक मशहूर मॉडल हैं, जो कई बार भारत और अंतरराष्ट्रीय रैंप पर अपने जलवे बिखेर चुके हैं. आसिफ ने कहा, बिग बॉस’ […]
वीना मलिक, क्लॉडिया, सनी लियोन और पामेला एंडरसन के बाद अब हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश के मॉडल आसिफ अजीम ‘बिग बॉस 7’ के नए घरवाले बनने वाले हैं. ढाका के रहने वाले अजीम एक मशहूर मॉडल हैं, जो कई बार भारत और अंतरराष्ट्रीय रैंप पर अपने जलवे बिखेर चुके हैं.
आसिफ ने कहा, बिग बॉस’ लोगों से जुड़ने की मेरी कोशिश है क्योंकि यह भारत और दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है.इससे लोग आपको जानने लगते हैं और कुछ मुश्किल हालात में शांत बने रहना प्रतिभागी के लिए बड़ी चुनौती होती है.