टैक्स चोरी के आरोप में फंसे कॉमेडियन कपिल शर्मा
कॉमेडी टीवी सीरियल "कॉमेडी नाइट विद कपिल" के सेट परबुधवार कीसुबह लगी भीषण आग से कपिल शर्मा को लगभग 20 करोड़ का नुकसान हुआ था. वे इससे उबर भी नही पाए थे की आज सर्विस टैक्स डिर्पाटमेंट ने आज उन पर केस कर दिया है. सर्विस टैक्स डिर्पाटमेंट का कहना है की कपिल पर 65 […]
कॉमेडी टीवी सीरियल "कॉमेडी नाइट विद कपिल" के सेट परबुधवार कीसुबह लगी भीषण आग से कपिल शर्मा को लगभग 20 करोड़ का नुकसान हुआ था. वे इससे उबर भी नही पाए थे की आज सर्विस टैक्स डिर्पाटमेंट ने आज उन पर केस कर दिया है. सर्विस टैक्स डिर्पाटमेंट का कहना है की कपिल पर 65 लाख का सर्विस टैक्स नही चुकाया है.
अब कपिल ने जल्द से जल्द डीमांड ड्राफ्ट के जरिए सर्विस टैक्स का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. लेकिन अगर उन्होंने समय पर ऐसा नहीं किया तो सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट उनके बैंक एकाउंट सील कर सकता है. आपको बता दें कि यह कपिल का पहला शो है, जिसे वे खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं.