टाइटेनिक के ऑस्कर विजेता संगीतकार जेम्स हॉर्नर के बारे में मुख्‍य बातें

कैलिफोर्निया : ऑस्कर विजेता संगीतकार जेम्स हॉर्नर कीकैलिफोर्निया में एक विमान दुर्घटना के दौरान मौत हो गयी. जेम्स हॉर्नर ने मशहूर फिल्म टाइटेनिक का म्यूजिक दिया था. वो 61 वर्ष के थे. जेम्स हार्नर एक प्रशिक्षीत विमान चालक भी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार जेम्स अपने निजी विमान से अकेले जा रहे थे. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:09 PM

कैलिफोर्निया : ऑस्कर विजेता संगीतकार जेम्स हॉर्नर कीकैलिफोर्निया में एक विमान दुर्घटना के दौरान मौत हो गयी. जेम्स हॉर्नर ने मशहूर फिल्म टाइटेनिक का म्यूजिक दिया था. वो 61 वर्ष के थे.

जेम्स हार्नर एक प्रशिक्षीत विमान चालक भी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार जेम्स अपने निजी विमान से अकेले जा रहे थे. इसी दौरान सोमवार की सुबह संता बारबरा नामक जगह में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और उनका निधन हो गया. मशहूर फिल्म टाइटेनिक के अलावा जेम्स हॉर्नर ने जैम्स कैमरून की तीन फिल्में अ ब्यूटीफूल माइंड, ब्रेबहार्ट, ट्राय और अपोलो 13 फिल्मों में काम किया था.
टाइटेनिक फिल्म के म्यूजिक लिए उन्हें दो ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया. टाइटेनिक के थीम सांग जो आज भी फिल्म प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध है की संगीत को भी जेम्स हॉर्नर ने दिया था,1953 में जन्मे हार्नर मात्र 5 साल की अवस्था से पियानो सीखने लगे. लंदन के रॉयल कॉलेज में बकायदा उन्होंने म्यूजिक की डिग्री ली. 70 के दशक में वो कैलिफोर्निया आ गए. हार्नर के जीवन के खास बातों में से एक थी कि उन्होंने म्यूजिक में बैचलर्स, मास्टर्स और पीएचडी की भी डिग्री ली.
फिल्म अवतार, अ ब्यूटीफूल माइंड, ब्रेबहार्ट, ट्राय और अपोलो 13 ,फील्ड ऑफ ड्रीम ,एन अमेरिकन टेल और एलियन के लिए जेम्स हार्नर आठ बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी हुए. संगीत को अपना जीवन मानने वाले जेम्स के नाम इतिहास के सबसे ज्यादा दो कमाई करने वाले फिल्म टाइटेनिक और अवतार के संगीतकार होने का ख्याति भी दर्ज है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं इसलिए म्यूजिक का कंपोज करता हूं ताकि श्रोता उसे दिल से महसूस कर सकें.
जेम्स हॉर्नरको पहलाब्रेक 1982 के ‘स्टार ट्रेक -2 : द व्रेथ ऑफ खान’ में मिला. उसके बाद से उनकी कामयाबी का सफर बढ़ता गया और अपने जीवनकाल में तमाम बड़े निर्देशक जार्ज लुकास, स्पीलबर्ग, जेम्स कैमरुन ,रॉन हावर्ड और ओलविर स्टोन के साथ काम किया. उनके निधन के बाद हॉलीवुड जगत में शौक की लहर दौड़ गयी.
उनके निधन पर शोक जताते हुए टाइटेनिक के निर्देशक जेम्स कैमरून ने कहा कि अवतार फिल्म में जेम्स हॉर्नर ने क्लासिक आर्कस्ट्रियल और लोक वाद्य यंत्रों से निकलेसंगीत को तैयार कर एक अनोखा म्यूजिक कम्पोज किया था.

Next Article

Exit mobile version